Gumla : जिले के बसिया थाना क्षेत्र के लोंगा गांव में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि बाइक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. घटना में बाइकसवार दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं यह हादसा बुधवार देर रात की बतायी जा रही है. जहां गुरुवार की सुबह स्थानीय लोग रांची-सिमडेगा मुख्य सड़क पर शव को देखा. लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही बसिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गयी.
रांची के रहने वाले थे दोनों युवक
वहीं दोनों मृतक युवक की पहचान रांची जगरनाथपुर के रहने वाले दीपक नायक और राजू नायक के रूप में की गई हैं. घटनास्थल से बाइक बरामद किया गया है, दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. इसके साथ ही युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जायेगा. बताया जा रहा है कि दोनों युवक रांची से देर रात कोलेबिरा जा रहे थे. इसी दौरान सड़क दुर्घटना हुई.