Bihar News : बिहार में 5 साल बाद फिर से नीतीश कुमार की पार्टी JDU और BJP के बीच गठबंधन टूट गया है। मुख्यमंत्री आवास पर JDU के सांसदों और विधायकों की मीटिंग में इसकी घोषणा की गई है। सूत्रों के मुताबिक JDU की मीटिंग में नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा हमेशा हमें कमजोर करने की कोशिश की। भाजपा ने मुझे अपमानित किया। 2013 से लेकर अब तक भाजपा ने सिर्फ धोखा ही दिया।
अब इस मामले पर हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘जिस-जिस ने किया भाजपा पर भरोसा, भाजपा ने उसको धोखा दिया और पार्टी को बर्बाद किया. मुफ्ती महबूबा जी, प्रकाश सिंह बादल जी, शिवसेना अब श्री नीतीश कुमार, मगर नीतीश कुमार जी अच्छा जवाब देंगे. उन्होंने बता दिया कि यदि तुम डाल-डाल हो, तो मैं पात-पात हूँ. आगे देखिए होता है क्या! बीजू जनता दल, जगन रेड्डी, भाजपा के अगले शिकार हैं.’
गौरतलब है कि, एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी से रिश्ता तोड़ दिया है. जदयू के बड़े नेता उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर इस बड़ी खबर की पुष्टि की है.
जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘नये स्वरूप में नये गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए श्री नीतीश कुमार जी को बधाई. नीतीश जी आगे बढ़िए. देश आपका इंतजार कर कर रहा है.
जिस-जिस ने किया भाजपा पर भरोसा, भाजपा ने उसको धोखा दिया और पार्टी को बर्बाद किया। मुफ्ती महबूबा जी, प्रकाश सिंह बादल जी, शिवसेना अब श्री नीतीश कुमार, मगर नीतीश कुमार जी अच्छा जवाब देंगे। उन्होंने बता दिया कि यदि तुम डाल-डाल हो, तो मैं पात-पात हूंँ।
1/2 pic.twitter.com/vvwx39J8wz— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) August 9, 2022