हजारीबाग में पहली बार मधुपुर-रांची होकर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी !

Hazaribagh Intercity Express train will run for the first time, know the time table!

रांची : राजधानी रांची के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि अब रांची-कोडरमा रेल लाइन वाया बरकाकाना-हजारीबाग पहली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. जिसको लेकर हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल ने एक ट्वीट भी किया है. व ट्वीट में कई अहम जानकारी भी दी है. जिसमे उन्होंने ट्रेन के जल्द शुरू होने की संभावना व्यक्त की है.

क्या है समय सारणी..

मधुपुर-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन मधुपुर से सुबह 6:15 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन महेशमुंडा ,न्यू गिरिडीह, जमुआ, धनवार, कोडरमा, बरही, कटकमसांडी, हजारीबाग, बरही, बरकाकाना, मेशरा होते हुए उसी दिन दोपहर 1:10 बजे रांची पहुंचेगी. यही ट्रेन रांची से दोपहर 3:25 रवाना होगी और रात 10:15 मधुपुर पहुंचेगी. मधुपुर से रांची तक की यात्रा 6 घंटे 55 मिनट में तय की जाएगी. यह ट्रेन 15 स्टेशनों पर रुकेगी.

यही ट्रेन रांची से दोपहर 3:25 रवाना होगी और रात 10:15 मधुपुर पहुंचेगी. मधुपुर से रांची तक की यात्रा 6 घंटे 55 मिनट में तय की जाएगी. यह ट्रेन 15 स्टेशनों पर रुकेगी.

रांची रेल मंडल सीनियर डीसीएम निशांत कुमार मीडिया को बताया यह ट्रेन जल्दी शुरू होने वाली है, इस रेल लाइन के निर्माण से पटना, दिल्ली व गया की दूरी कम हो गई है. इस लाइन पर ट्रेन चलने से कोडरमा, हजारीबाग सहित मधुपुर व बरकाकाना को रांची व पटना से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News