Jharkhand News : केंद्र सरकार की Agneepath Scheme के विरुद्ध में सोमवार को जामताड़ा विधायक सदर प्रखंड परिसर के बाहर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे। इस दौरान तेज धूप और गर्मी की वजह से अचानक डा इरफान की तबीयत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद उनके समर्थकों ने तत्काल मेडिकल टीम को बुलाया और उनकी जांच की। अनशन पर बैठे विधायक को लो बीपी की शिकायत थी। कुछ देर तक विधायक धरना स्थल पर ही बेसुध पड़े रहे। बाद में सदर बीडीओ जहीर आलम मौके पर पहुंचे और विधायक को नारियल पानी पिला उनका अनशन तुड़वाया गया।
धरना समाप्त के बाद विधायक ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कहा देशभर के युवाओं को ठगा जा सकता है। साथ ही उन्होंने राहलु गांधी की लगातार हो रही ईडी से जांच पर तंज कसते हुए कहा, यह सीधे तौर पर कांग्रेस के नेतृत्व को परेशान करने का षड़यंत्र है। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों की वजह से पहले भी मोदी सरकार को झुकना पड़ा था। अब अग्निवीर भर्ती योजना भी वापस लेना होगा।
झारखंड के कई जिलों में युवाओं ने किया प्रदर्शन
बता दें कि, इससे पहले अग्निपथ योजना के विरोध में झारखंड के कई जिलों में युवाओं ने प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारी युवाओं ने पलामू (Palamu), बोकारो (Bokaro) और जमशेदपुर (Jamshedpur) में रेलवे ट्रैक पर उतरकर कई ट्रेनों का रास्ता रोक दिया था. आंदोलन की वजह से ट्रेनों के रद्द तक करना पड़ा था.