Ramgarh News : झारखंड के रामगढ़ जिला की कांग्रेस विधायक ममता देवी की सजा पर सोमवार को सुनवाई टल गयी. एक वकील के निधन की वजह से एमपी-एमएलए कोर्ट की कार्यवाही नहीं चली. ममता देवी की सजा पर कल यानी 13 दिसंबर को फैसला आ सकता है.
क्या है पूरा मामला
ये पूरा मामला 20 अगस्त 2016 का है। रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र में आइपीएल कंपनी को बंद कराने को लेकर ममता देवी के नेतृत्व में नागरिक चेतना मंच की ओर से कंपनी कार्यालय के बाहर धरना दिया जा रहा था। इसी दौरान ग्रामीण उग्र हो गए थे और पुलिस को आत्मरक्षा और बचाव के लेकर फायरिंग करनी पड़ी थी। इस घटना में कुछ लोगों की मौत और 24 से अधिक लोग घायल हो गए थे। मामले में आइपीएल प्रबंधन ने ममता देवी समेत 200 ग्रामीणों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और कर्मचारियों से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए गोला थाना में कांड संख्या 65/2016 और रजरप्पा थाने में कांड संख्या 79/2016 दर्ज किया गया था। कांड संख्या 65/2016 में 30 अगस्त 22 को अदालत की ओर से सुनाई जा चुकी है। अदालत ने विधायक ममता देवी सहित आठ लोगों को तीन माह की सजा सुनाई थी। आज हज़ारीबाग़ कोर्ट ने रजरप्पा थाना कांड संख्या 79/2016 में दोषी पाया है और कस्टडी में लिया गया है ।