सार
Jharkhand Heavy Rain Alert: बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) में फिर निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बन रहा है. इसकी वजह से 19 और 20 अगस्त को झारखंड में भारी बारिश (Heavy Rain In Jharkhand) हो सकती है. मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.
Jharkhand Weather Alert : मंगलवार को पूरे दिन बारिश नहीं हुई और मौसम साफ रहा। अगले दो दिनों तक धूप छांव की आवाजाही रहेगी। बारिश होने की संभावना कम है। बारिश नहीं होने की वजह से गर्मी अपना असर दिखा रही है। हालांकि मौसम में सूखापन एक-दो दिनों तक ही रहेगा। उसके बाद फिर बारिश शुरू हो जाएगी।
IMD के अनुसार 19 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर समुद्री तूफान यानी लो प्रेशर सक्रिय होने वाला है। खाड़ी के लो प्रेशर से धनबाद में भी मौसम का मिजाज बदल सकता है। बादलों की आवाजाही के साथ बारिश भी हो सकती है।
IMD की जारी अपडेट के अनुसार , मानसून राजस्थान से पूर्वी राजस्थान के डिप्रेशन वाले इलाके से होकर मध्य प्रदेश और दक्षिण बंगाल के रास्ते बंगाल की खाड़ी तक फैला है। इससे उन क्षेत्रों में बारिश हो रही है। 19 अगस्त से बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में लो प्रेशर के सक्रिय होने की पूरी संभावना है। इसका असर झारखंड में भी दिखेगा। राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। खासतौर पर दक्षिण पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। इनमें राज्य के ज्यादातर वैसे जिले हैं जो पश्चिम बंगाल से सटे हैं।