बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सरकुलेशन, झारखंड में 11 से 13 तक होगी भारी बारिश !

jharkhand weather alert

सार
झारखंड में भी बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इसका असर कल यानी रविवार से दिखने लगेगा। राज्य के कई हिस्से में 11 से 13 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है।

Jharkhand Weather Alert : राज्य में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. राज्य के अधिकांश जिलों में दो दिनों तक झमाझम बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि कल से राज्य में भीषण बारिश की आशंका जतायी गयी है. अगल दो दिनों की भारी बारिश के बाद भी राज्य में 15 सितंबर तक हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. राज्य में भारी बारिश की वजह बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सरकुलेशन है.

साइक्लोनिक सरकुलेशन से बना निम्न दबाव
राज्य के कई हिस्सों में 11 से 13 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है. ऐसा बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन के कारण हो रहा है. इससे निम्न दबाव बना है. इसी वजह से भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. इसका असर कल से झारखंड में दिखने लगेगा. 11 सितंबर को राज्य के दक्षिण-पूर्वी (कोल्हान और संताल) तथा उत्तर-पूर्वी (कोयलांचल) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसी दौरान गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है.

12 सितंबर को राज्य के उत्तरी (उत्तरी छोटनागपुर) व मध्य (राजधानी और आसपास के जिलों) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 12 सितंबर को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट किया गया है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 14 और 15 सितंबर को करीब-करीब पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

48 घंटे में 3.3 डिग्री तक बढ़ा तापमान।
पिछले दो दिनों में तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। जिसमें रांची सहित जमशेदपुर और मेदनीगनगर का तापमान बढ़ा है। रांची में 2.7 डिग्री, जमशेदपुर का 2.5 डिग्री और मेदनीनगर का तापमान 3.3 डिग्री तक बढ़ा है। जबकि इन तीनों प्रमुख शहरों में पिछले 24 घंटे में वर्षा नहीं हुई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News