Viral Video : 30 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक एक बार नहीं, बल्कि दो बार बाल-बाल बचता है। कार से एक्सीडेंट होने पर वह सड़क पर गिर जाता है और उसकी बाइक घिसटते हुए एक खंभे से टकरा जाती है। मामला यहीं नहीं थमता। इसके बाद युवक पर वही बिजली का खंभा भी गिर जाता है। यह पूरी घटना महज 10 सेकंड में होती है। इस हादसे में कोई भी बुरी तरह घायल हो सकता था, लेकिन इस शख्स की जान उसके हेलमेट ने बचा ली।
हेलमेट न पहनने से एक साल में 39 हजार मौतें
रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज मिनिस्ट्री के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में हेलमेट न पहनने की वजह से 39 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इनमें से 12% मौतें केवल महाराष्ट्र में रिकॉर्ड की गई थीं। इन परिस्थितियों को देखते हुए ही कई राज्यों की यातायात पुलिस अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करती रहती है।.