सार
Jharkhand News: झारखंड की सोरेन सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए एक महीने के लिए किराए पर एक प्राइवेट चार्टर प्लेन लिया है.
Jharkhand News: झारखंड में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 1 दिन के लिए झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के फैसले पर मुहर लगाई गई। झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 5 सितंबर को आहूत किया गया है। इतना ही नहीं इस बैठक में हेमेंत सोरेन सरकार ने 25 और प्रस्तावों को मंजूरी दी है। राज्य में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई।
वीवीआईपी मूवमेंट पर करोड़ों के खर्चे को मंजूरी
झारखंड कैबिनेट सचिव वन्दना दाडेल ने बताया कि झारखंड सरकार ने एक महीने के लिए चार्टर विमान की भी बुकिंग की है। वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट पर सोरेन सरकार 2 करोड़, 6 लाख 50 हजार खर्च करेगी। सोरेन सरकार के इस फैसले पर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई है। उन्होंने बताया कि वीवीआईपी को सरकारी यात्रा के लिए राज्य से बाहर लाने ले जाने के लिए प्राइवेट जहाज किराए पर लिया गया है। ये प्राइवेट जेट एक महीने के लिए किराए पर लेने का फैसला किया है। इसमें 2 करोड़ 6 लाख की लागत आएगी।
इसके साथ ही झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक के मुख्य निर्णयों की बात करें तो इसमें रिम्स में फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों की नियुक्ति आउटसोर्सिंग के माध्यम से करने की स्वीकृचि मिली है. इसके अलावा चांडिल और तेनघाटु लघु जलविद्युत परियोजना को अब पीपीपी मोड पर चालू करने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है. जिसमें जेरेडा द्वारा पीपीपी मोड पर इसका संचालन किया जाएगा. लातेहार से हेरहंज भाया नवादा पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई. वहीं ग्राम रक्षा दल के दलपतियों को पंचायत सचिव पद पर नियुक्ति की स्वीकृति मिली है.