सार
झारखंड मंत्रालय में सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में प्रस्तावों 30 पर मुहर लगी. लोहरदगा, खूंटी और सरायकेला में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल भवन बनेगा.
Jharkhand Cabinet Decisions : झारखंड कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को 30 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में रांची जिले के नगड़ी के मुडमा में कुष्ठ रोगियों के लिए 256 आवास का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। इस पर झारखंड सरकार 33.11 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
शिक्षकों के पेंशन प्रस्ताव को दी गई मंजूरी
इसी तरह कैबिनेट ने झारखंड में 180 अराजकीय मदरसा और 11 संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों के पेंशन और नवीन अंशदायी पेंशन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। मदरसा और संस्कृत शिक्षकों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। इस फैसले का उन्हें लाभ मिलेगा।
तीन जिलों में हेल्थ सेंटर का बनेगा भवन
झारखंड कैबिनेट ने यह भी तय किया है कि लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां और खूंटी जिले में 100 बेड का क्रिटिकल केयर हेल्थ सेंटर का भवन निर्माण कराया जाएगा। इस भवन की लंबे समय से सख्त जरूरत थी। भवन निर्माण के बाद हेल्थ सेंटर में सुविधाएं और बेहतर हो जाएंगी।
हेमंत कैबिनेट के फैसले
लोहरदगा में बनेगा 100 बेड वाला क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल बनेगा.
52 करोड़ 83 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.लोहरदगा, खूंटी और सरायकेला में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल भवन बनेगा.
इंटर स्टेट बस टर्मिनल जमशेदपुर में बनेगा, 70 करोड़ 40 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
योजना बजट के अतिरिक्त व्यय के लिए सक्षम पदाधिकारी को मिला अधिकार.
चतरा के नवगठित बचरा नगर पंचायत को विघटित करने की स्वीकृति दी गई.
सरायकेला में मेसर्स रुंगटा माइंस को नवीकरण विकल्प के साथ लीज बंदोबस्ती 30 वर्ष के लिए किया गया.
झारखंड फ्लाइंग इंसीट्यूट के गठन की स्वीकृतिराज्य के 180 मदरसों और 11 संस्कृत स्कूलों के पेंशन उपादान की स्वीकृति .
हजारीबाग के बरही अनुमंडल न्यायालय हेतू 4 पदों की स्वीकृति.
झारखंड औद्योगिक पार्क और लॉजिस्टिक की स्वीकृति.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगड़ी के मुड़मा में कुष्ठ रोगियों के लिए 256 आवास बनाने की स्वीकृति.
रांची-पुरुलिया पथ चौड़ीकरण और फोरलेन हेतू 181 करोड़ 73 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति.
रांची के बरियातू बड़गाई बोड़ैया पथ के चौड़ीकरण के लिए 111 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति.