सार
जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत के मंडल बस्ती में रविवार की देर रात पति पत्नी की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई और 15 साल की बेटी नीलम कुमारी उर्फ खुशबू को बदमाश उठाकर ले गए।
Jamshedpur : झारखंड के जमशेदपुर में मंडल बस्ती में रविवार की देर रात एक दंपत्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. आरोपी पति पत्नी की हत्या कर 15 साल की बेटी नीलम कुमारी उर्फ खुशबू को उठाकर ले गए है. मृतक का नाम भूपेंद्र कौरी और सविता कौरी है. भूपेंद्र डेढ़ साल पहले अपने पूरे परिवार के साथ रहने के लिए मंडल बस्ती में आए थे, उनके तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटा बिहार के पटना स्थित फुलवारी शरीफ में अपनी नानी के पास रहते हैं. भूपेंद्र दिहाड़ी मजदूर थे.
कमरे से पत्र बरामद: पुलिस को कमरे से एक पत्र बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि पत्र मृतक दंपति की बेटी द्वारा लिखा गया है. पत्र में लिखा है कि ‘मैं आत्महत्या करने जा रही हूं.’ पुलिस ने उस पत्र को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी और सिटी एसपी के विजय शंकर ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है. इस दौरान डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया. जिसके जरिए पुलिस घटना को अंजाम देने वालों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
जांच में जुटी है पुलिस: मामले में सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि बंद कमरे में पति पत्नी का शव बरामद किया गया है. जिनके शरीर और चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया से यह हत्या का मामला लग रहा है लेकिन, अनुसंधान के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. सिटी एसपी ने बताया कि दंपति की बेटी की तलाश की जा रही है.