गिले शिकवे दूर करने के बाद शख्स ने कोर्ट में पत्नी का गला रेता, छिपाकर ले गया था हथियार

COMPROMISE KE BAAD COURT ME HATYA

सार
Karnataka: आरोपी शिवकुमार को अपनीपत्नी चैत्रा और बच्ची को लेकर अपने घर ले जाना था। लेकिन घर जाने से पहले शख्स ने कोर्ट परिसर में ही अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी।

कर्नाटक के हासन में एक फैमिली कोर्ट में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. हमले के बाद शख्स भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पति पत्नी फैमिली कोर्ट में अपने तलाक की अर्जी के सिलसिले में गए थे.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी का नाम शिवकुमार और मृतका का नाम चैत्र था. दोनों की शादी सात साल पहले हुई थी. फैमिली कोर्ट में दोनों अपनी सात साल की शादी को बचाने की कोशिश कर रहे थे. लगभग एक घंटा उन दोनों की काउंसलिंग हुई. खबर के मुताबिक काउंसलिंग के बाद जब चैत्र वाशरूम गई तो उसके पीछे-पीछे शिवकुमार भी गया. वाशरूम के बाहर ही उसने चैत्र पर धारदार हथियार से हमला किया. जिससे चैत्र का काफी खून बह गया.

खबरों के मुताबिक हमले के बाद आरोपी शिवकुमार ने भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. हमले के बाद पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन गले पर घाव काफी गहरे थे और खून बहुत बह गया था, और इसी वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पीछे से आया और हमला कर दिया
इसके बाद जब चैत्रा कोर्ट परिसर में वॉशरूम में गई तो उसका पति शिवकुमार पीछा करते हुए आ गया और चाकू से हमला कर दिया. आरोपी ने चैत्रा का चाकू से गला काट दिया. इसके बाद उसने अपनी बच्ची को भी मारने की कोशिश की, लेकिन शोर सुनकर मौके पर लोग इकट्ठा हे गए और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया. बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस ने केस दर्ज किया
हमले में चैत्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे होल नरसीपुरा से एंबुलेंस के जरिए हासन के जिला अस्पताल लेकर निकले. लेकिन, अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News