सार
आईएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद ईडी उन्हें रिमांड पर रखकर पूछताछ कर रही है, जहां आईएएस सिंघल की तबीयत ठीक नहीं लग रही. डॉक्टर ने बताया कि चिंता की वजह से उनका बीपी अप डाउन हो रहा है.
IAS Puja Singhal News : आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामले से घिरी IAS पूजा सिंघल को सस्पेंड कर दिया गया है। झारखंड सरकार ने पूजा सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसे लेकर विभाग की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। वहीं ED ने तीसरे दिन भी उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। उनके पति अभिषेक झा भी ED ऑफिस पहुंच गए हैं।
वहीं अभिषेक झा के सीए सुमन सिंह ने ईडी को बताया कि उसके घर से जो पैसे बरामद हुए हैं, वह पूजा सिंघल के निर्देश पर ही कलेक्ट किए गए थे। उन्होंने ही पल्स हॉस्पिटल के लिए एक बिल्डर को 3 करोड़ रुपए दी थी। CA के यहां से मिले नगद पैसे में नकली नोट होने की बात भी सामने आई है। ED सूत्रों की मानें तो लगभग 10 हजार रुपए नकली नोट की पहचान हुई है।
जेल जाने के दौरान पूरी तरह फिट थीं
बता दें IAS पूजा को एक दिन पहले उन्हें जेल भेज दिया गया था। जेल जाने से पहले ही उन्हें चक्कर भी आ गया था। एक रात जेल में बिताने के बाद सुबह से उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। ED ऑफिस में उनका हेल्थ चेक अप करने आए डॉ. आरके जायसवाल ने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर बढ़कर 190/72 हो गया था। 10 मिनट की काउंसिलिंग के बाद वो 162/100 हो गया। इसकी दवा उन्हें दी गई है।
हालांकि जेल जाने के दौरान हुए हेल्थ चेकअप में वो पूरी तरह फिट थीं। जेल में भी उन्होंने तनाव और नींद की गोलियां ली हैं। मालूम हो कि खूंटी में मनरेगा घोटाले मामले में 16 घंटे की पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को अरेस्ट कर लिया गया था। इसके बाद रात 10 बजे होटवार जेल भेज दिया गया था।
डॉक्टर ने क्या कहा: लगातार चक्कर आने और असहज होने की शिकायत पर ईडी अधिकारियों ने डॉक्टर आरके जयसवाल से पूजा सिंघल का चेकअप करवाया. पूजा सिंघल को देखने के बाद डॉक्टर जयसवाल ने बताया कि पूजा सिंघल का बीपी अप डाउन हो रहा है. पहली बार जब उन्होंने बीपी चेक किया तो वह काफी बढ़ा हुआ था लेकिन, कुछ ही देर बाद उन्हें नार्मल करने की कोशिश की. डॉक्टर के अनुसार सिंघल का बीपी कभी 180/72, कभी 162/100 तो कभी 152/100 हो जा रहा था. डॉक्टर आरके जायसवाल ने बताया कि पूजा सिंघल को एक दो बार हल्का चक्कर भी आया था लेकिन, यह सब केवल चिंता की वजह से हो रहा है. बाकी उन्होंने कुछ दवाइयां पूजा सिंघल को दी है जिससे उन्हें राहत मिल जाएगी.
दरअसल, आईएएस पूजा सिंघल करोड़ों के मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार कर ली गईं हैं. मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने दो दिनों की पूछताछ के बाद झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सिंघल की पांच दिन की रिमांड भी दे दी है. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. अब ईडी उन्हें रिमांड पर रखकर पूछताछ कर रही है, जहां चिंता से उनका बीपी अप-डाउन हो रहा है.