Jharkhand News : मुंह में डायनामाइट लगाकर किया विस्फोट, मौत

latehar me dynamite se udaya

सार
Latehar News: मृतक पिछले दो-तीन हफ्तों से अपने ससुराल में रह रहा था. बताया जा रहा है कि पत्नी और ससुराल के लोगों से विवाद के बाद उसने ऐसा किया.

Jharkhand News : लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र के कोरबाटोली गांव में एक सिरफिरे ने अपने मुंह में डायनामाइट लगाकर मोबाइल के बैटरी से विस्फोट कर लिया. इस घटना में सिरफिरे की मौत हो गई. मृतक चरितर सिंह मनिका थाना क्षेत्र के दुंदु गांव का रहने वाला था. बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद और तनाव में आकर उसने इस घटना को अंजाम दिया.

दरअसल, चरितर सिंह पत्थर खदान में मजदूरी का काम करता था. उसका ससुराल गारू थाना क्षेत्र के कोरबाटोली गांव में था. पिछले 15-20 दिनों से वह अपने ससुराल में ही रह रहा था. इसी बीच किसी बात को लेकर उसका घरवालों से विवाद हो गया. इसके बाद उसने अपने साथ लाए डायनामाइट को मुंह में लेकर मोबाइल के बैटरी के सहारे विस्फोट कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस बल: इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन की. छानबीन के क्रम में पुलिस को मृतक के बैग से एक और डायनामाइट बरामद हुआ. आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. इस दौरान पुलिस ने मृतक के ससुराल वालों से पूछताछ की.

ग्रामीणों बोले- विवाद के चलते युवक ने खुद को उड़ाया
ग्रामीणों के मुताबिक, चलित्तर सिंह ने विवाद के बाद गुस्से ये कदम उठाया। उसने मुंह में डायनामाइट रखा और मोबाइल की बैटरी के जरिए विस्फोट कर लिया। मृतक की सास रामकली देवी का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से अजीबोगरीब हरकत कर रहा था। सोमवार को उसने अपने बैग से निकालकर मुंह में कुछ रखा। हमलोग कुछ समझ पाते, इसके पहले जोरदार धमाका हुआ और उसकी मौत हो गई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News