जेवर दुकान का उद्घाटन में नेता की बजाय किन्नर से कराया शुभारंभ, जाने क्यों

Inauguration of jewelry shop "Kinnar" instead of leader...

झारखण्ड : गढ़वा शहर की एक महिला अंजलि गुप्ता ने स्वरोजगार के लिए आर्टिफिशियल जेवर दुकान खोलने का फैसला लिया, ताकि अपने पैरों पर खड़ी हो सकें और घर-परिवार का आर्थिक सहयोग भी कर सकें. उन्होंने अपने पति संजय गुप्ता से अपनी इच्छा जाहिर की, तो वे इच्छापूर्वक तैयार हो गए. जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी रोड पर उन्होंने जेवर दुकान खोलने का फैसला लिया. दुकान के लिए पर्याप्त जगह उनके पास थी. उन्होंने आर्टिफिशियल जेवर मंगवाए और शनिवार को दुकान का शुभारंभ करने का फैसला लिया. अंजलि ने दुकान के शुभारंभ के लिए अनोखी पहल की. उन्होंने किसी मंत्री-विधायक की बजाये किन्नर से दुकान का शुभारंभ कराने का फैसला लिया और बतौर मुख्य अतिथि राधा किन्नर की उनकी टीम के साथ आमंत्रित किया. राधा किन्नर और उनकी टीम की सदस्यों ने सामूहिक रूप से फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया. मौके पर राधा सहित उनकी टीम की साथियों ने गीत गाकर आयोजन को यादगार बना दिया.

ऐसा सम्मान दिया, जिसे आजीवन नहीं भूल सकते : राधा किन्नर

राधा किन्नर ने कहा कि हमलोगों के लिए एक खुशी की बात है कि अंजलि गुप्ता ने उनसे दुकान का उद्घाटन करा कर ऐसा सम्मान दिया है, जिसे हम जिंदगी भर नहीं भूल सकते हैं. आज के वक़्त में किन्नर को बहुत कम लोग इस तरह के कार्यक्रम में अतिथि बनाते हैं या सम्मान देते हैं. उन्होंने कहा कि किन्नर को लोग आज भी दूसरी नजरों से देखते हैं. वर्तमान समय में लोग कोई शुभ कार्य करते हैं तो नेता व मंत्री को बुलाकर उद्घाटन कराते हैं। लेकिन अंजलि गुप्ता ने हम किन्नरों से दुकान का उद्घाटन कर बहुत बड़ा सम्मान दिया है.

समाज को संदेश दिया किन्नरों का करें सम्मान : अंजलि

व्यवसायी अंजलि गुप्ता ने कहा कि समाज में उन्होंने समाज को अलग संदेश देने का कोशिश किया है, ताकि लोग किन्नरों को भी सम्मान दें. उन्होंने कहा कि हमने अब तक चली आ रही परंपरा से अलग हटकर नया किया है. किन्नरों को सम्मान दिया है. समाज के लोग भी उन्हें सम्मान देने के लिए आगे आएं. कहा कि किन्नरों की दुआ व बददुआ बहुत जल्द लगती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News