Vistara की फ्लाइ में महिला ने अपने कपड़े उतारे, स्टाफ ने सीट से बांधा !

vistara flight women open cloth

मुंबई : विस्तारा की फ्लाइट में एक महिला पैसेंजर ने नशे में क्रू मेंबर के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उसने अपने कपड़े भी उतार दिए। फ्लाइट इटली से मुंबई आ रही थी। मुंबई में फ्लाइट लैंड होते ही क्रू मेंबर की शिकायत पर आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया गया।

वहीं पुलिस अधिकारी ने पुलिस ने बताया कि इटली मूल की महिला का नाम पाओला पेरुशियो है। 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाने के बाद महिला को जमानत दे दी गई है। हालांकि, मामले में अभी भी जांच की जा रही है। वह केबिन क्रू से इकोनॉमी का टिकट होने के बावजूद बिजनेस क्लास में बैठने की जिद कर रही थी. क्रू के मना करने पर वह हिंसक हो गई और केबिन क्रू से मारपीट करने लगी. उसने अपने कुछ कपड़े भी उतार दिए और बीच रास्ते पर घूमने लगी. घटना पर विस्तारा ने भी बयान जारी किया है. कंपनी ने कहा कि घटना 30 जनवरी को फ्लाइट संख्या यूके 256 में हुई. यह फ्लाइट ने अबू धाबी से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी.

इसमें एक यात्री अनियंत्रित हो गईं और हिंसक व्यवहार करते हुए केबिन क्रू और दूसरे यात्रियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. इस दौरान फ्लाइट के कैप्टन ने महिला को चेतावनी कार्ड जारी किया. 30 जनवरी को अबू धाबी से मुंबई जाने वाली विस्तारा फ्लाइट यूके-256 में एक अनियंत्रित यात्री थी. निरंतर अनियंत्रित आचरण और हिंसक व्यवहार को देखते हुए, कप्तान ने एक चेतावनी कार्ड जारी किया और ग्राहक को रोकने का फैसला लिया.

विस्तारा ने कहा कि पायलट ने अन्य यात्रियों को उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करने के लिए नियमित घोषणाएं कीं. एयरलाइन ने घटना के बारे में अन्य विवरण साझा नहीं किया.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News