सार
भारत के ग्रुप राउंड में दो मैचों में छह अंक हो गए हैं। टीम गोल अंतर के कारण दूसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर हॉन्ग कॉन्ग है। उसके भी छह अंक हैं, लेकिन उसने टीम इंडिया से एक गोल ज्यादा किए हैं।
HIGHLIGHTS
भारत ने एशियन क्वालीफायर में अफगानिस्तान को 2-1 से दी थी मात
2016 के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ दो ड्रॉ के बाद भारत की पहली जीत
मैच के बाद भड़के अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने की मारपीट और धक्का-मुक्की
IND vs AFG Football Fight: शनिवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर का मुकाबला खेला गया। तीसरे राउंड में भारत ने अफगानिस्तान को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम की इस जीत के बाद बौखलाए अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम से हाथापाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह मैच कोलकाता के वीवायबीके स्टेडियम में खेला गया था।
India vs Afghanistan Fight 🔥🔥#IndianFootball #ISL #BlueTigers pic.twitter.com/jlvU1P8CKe
— Navaneed M 🏳️🌈 (@mattathil777777) June 12, 2022
मैच हारने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। वायरल वीडियो में, तीन अफगानिस्तान और दो भारतीय खिलाड़ियों को शुरू में हाथापाई बढ़ने से पहले धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है। हालांकि, भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने दोनों पक्षों के खिलाड़ियों को शांत करने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें भी अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने धक्का दे दिया।मामला बढ़ता देख एएफसी के अधिकारी खिलाड़ियों के नजदीक पहुंचे। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मारपीट क्यों हुई इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं चल पाया। आयोजन समिति ने भी इस घटना के बारे में कुछ नहीं कहा।
भारत के ग्रुप राउंड में दो मैचों में छह अंक हो गए हैं। टीम गोल अंतर के कारण दूसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर हॉन्ग कॉन्ग है। उसके भी छह अंक हैं, लेकिन उसने टीम इंडिया से एक गोल ज्यादा किए हैं। भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच मंगलवार (14 जून) को ग्रुप का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।टीम इंडिया अगर मुकाबले को जीत लेती है तो वह अगले साल होने वाली एशियाई कप के लिए क्वालिफाई कर लेगी।
अलग-अलग ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली सभी छह टीमों को सीधे टूर्नामेंट में जगह मिलेगी। वहीं, ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली छह टीमों में से बेहतर पांच टीमों को ही टिकट मिलेगा। हॉन्ग कॉन्ग से मैच हारने के स्थिति में टीम इंडिया को दूसरे ग्रुप के मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।