भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप का खिताब जीतने के बाद इमोशनल हुई कप्तान शेफाली वर्मा !

Under-19 T20 Women's World Cup title!

फाइनल मैच से पहले तक इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट में अजेय थी. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 69 रन का टारगेट भारत को दिया था जिसे भारत ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम का नेतृत्व शैफाली वर्मा कर रही थी.

दरअसल, भारतीय टीम के लिए यह जीत इसलिए भी खास है, क्‍योंकि इससे पहले सीनियर भारतीय महिला टीम टी20 और 50 ओवर वर्ल्‍ड कप के फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही. इस लिहाज से भारतीय जूनियर्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल की.

वहीं बता दें कि अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में 6 रन पर 2 विकेट लेने वालीं टिटास साधू को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उनके अलावा इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्रीवंस प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं. उन्होंने 7 मैचों में 293 रन बनाने के साथ 9 विकेट भी चटकाए.

प्लेयर ऑफ़ द मैच..

भारत की टाइटस साधु (Titas Sadhu) को फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच (Player Of The Match) चुना गया, वहीं इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रिवेंस (Grace Scrivens) को प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player Of The Series) चुना गया.

भारत की प्लेइंग इलेवन..

शैफाली वर्मा (कप्तान), सौम्या तिवारी, श्वेता सेहरावत, गोंगड़ी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), टाइटस साधु, ऋर्षिता बसु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा और सोनम यादव.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News