यूपी : कहते हैं प्रेम सरहदों के बंधन को नहीं मानता, ऐसा ही कुछ देखने को मिला यूपी के जनपद एटा में. यहां एक अनोखी शादी देखने को मिली है, जहां सात समंदर पार स्वीडन से पहुंची फेसबुक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से भारतीय संस्कृति के अनुसार शादी रचाई. शुक्रवार को हुई इस अनोखी शादी देखने के लिए आसपास के लोग पहुंचे। अब यह शादी इलाके में चर्चा का विषय है.
कस्बा अवागढ़ के जलेसर रोड निवासी गीतम सिंह मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का कार्य करते हैं। उनके पुत्र पवन इंजीनियरिंग कर देहरादून में नौकरी करने लगे। फेसबुक के जरिये स्वीडन की क्रिस्टन लिवर्ट उनके संपर्क में आईं। दोनों की फेसबुक मित्रता कुछ दिनों बाद प्यार में बदल गई।
1 वर्ष पहले आगरा में मिले दोनों..
वहीं बताया जा रहा है कि करीब 1 वर्ष पहले पवन आगरा में जाकर उससे मिला, जहां दोनों ने प्यार की निशानी ताजमहल को साथ में देखा. इसके साथ ही शादी करने का निर्णय भी कर लिया. पवन ने बताया कि उनके परिवार वालों को कोई आपत्ति नहीं थी. शादी के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को सुबह से ही पवन के घर में खुशियां छाई रही. हल्दी और मंडप का कार्यक्रम होने के बाद बीती रात हिंदू रीति रिवाज से दोनों की बड़े ही धूम धाम से शादी संपन्न हुई.
पिता बोले बच्चों की ख़ुशी में ही हमारी ख़ुशी..
क्रिस्टन लिवर्ट पहले आगरा पहुंची जहां देर शाम अवागढ़ आ गई, पिता गीतम सिंह ने बताया कि बच्चों की खुशी में ही हमारी खुशी है। हम पूरी तरह से इस शादी से सहमत हैं। उधर, विदेश से आई दुल्हन की खबर पूरे कस्बे में फैल गई। दुल्हन और अनोखी शादी को देखने के लिए सभी लोग वहां पहुंच गए।