सार
झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में अभिजीत शर्मा (Abhijit Sharma) नें टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर तन्नू कुमारी (Tannu Kumari) रही है.
ये हैं जैक मैट्रिक के टॉपर
रैक-1, अभिजीत शर्मा- 490 मार्क्स, एसआरके हाई स्कूल बिस्टुपुर
रैक-1, तनु कुमारी- 490 मार्क्स, प्लस टू हाई स्कूल बारीजोर
रैक-1, तानिया शाह- 490 मार्क्स, कार्मेल हाईस्कूल, चक्रधरपुर
रैक-1, रिया कुमारी- 490 मार्क्स, गर्ल्स हाईस्कूल, हरिहरगंज
रैक-1, निशा वर्मा- 490 मार्क्स, इंदिरा गांधी बालिका, हाई स्कूल, हजारीबाग
रैक-1, निशु कुमारी- 490 मार्क्स, कार्मेल हाई स्कूल चंक्रधरपुर
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित श्रीरामकृष्ण मिशन हाईस्कूल के अभिजीत शर्मा को झारखंड टॉपर बनने का गौरव हासिल हुआ है. अभिजीत शर्मा को 490 अंक हासिल हुए हैं और वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं. आपको बता दें कि इनके पिता अखिलेश शर्मा झोला लेकर घर-घर कुर्सी बनाने का काम करते हैं. अपनी उपलब्धि से अभिजीत ने पिता का नाम रोशन किया है.