Bollywood Desk : ‘जवान’ के सैटेलाइट और स्ट्रीमिंग राइट्स बिक गए हैं. और ये रिकॉर्ड प्राइस पर बिके हैं. सैटेलाइट राइट्स जो कंपनी खरीदेगी, वो अपने टीवी चैनल पर फिल्म को दिखा पाएगी. जबकि स्ट्रीमिंग राइट्स, OTT प्लैटफॉर्म्स के लिए होते हैं. ‘जवान’ के सैटेलाइट राइट्स Zee Tv ने खरीदे हैं. वहीं स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स के पास गया . इसके लिए नेटफ्लिक्स ने 250 करोड़ रुपए की भरी भरकम रकम चुकाई है. सैटेलाइट राइट्स किस कीमत पर बिके, वो उसकी जानकारी अभी नहीं आई है.
शाहरुख खान फिलहाल तीन फिल्मों पर काम कर रहे हैं. ‘पठान’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. डबिंग का काम बाकी है. ‘जवान’ और ‘डंकी’ की शूटिंग चल रही है. इस सबके बीच वो ‘टाइगर 3’ में कैमियो भी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख अगले दो महीनों में ‘जवान’ की शूटिंग से फारिग हो जाएंगे. इसके बाद वो किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहे हैं. हालांकि ये साफ नहीं है कि वो कौन सी फिल्म है.
साथ ही फिल्म में तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति के होने की भी चर्चा जोरो पर हैं। इस फिल्म की निर्माता कोई और नहीं बल्कि गौरी खान है। बता दें ये फिल्म अगले साल 2 जून 2023 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसको पैन इंडिया के तहत रिलीज किया जाएगा। जी हां, फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।