झारखण्ड : बोकारो जिले की 6 छात्राओं ने मिलकर कमाल कर दिखाया है. इन्होंने कबाड़ से सोलर ट्री बनाया है, जो सौर ऊर्जा की मदद से बिजली बना सकता है. बोकारो के कसमार प्रखंड के प्लस टू विद्यालय दांतू में 12वीं की छात्रा अपर्णा कुमारी, उषा कुमारी, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, रानी कुमारी और दीपिका कुमारी ने यह सोलर ट्री तैयार किया है. इसकी सहायता से चार्जिंग व LED लाइट की सुविधा के साथ ही साउंड सिस्टम भी चलाया जा सकता है.
वहीं छात्राओं को सोलर ट्री बनाने का आइडिया इंटरनेट पर CIR के आर्टिकल को पढ़ कर आया. छात्राओं ने मिलकर इस आइडिया पर काम किया और विद्यालय के डैमेज्ड सोलर प्लेट का प्रयोग कर सोलर ट्री का निर्माण कर दिया. साल 2017-18 में कल्याण विभाग द्वारा स्कूल को सोलर लाइट्स दिए गए थे. इसमें से 25 सोलर प्लेट डैमेज निकले. विद्यालय के मूलधन वासुदेव से बच्चों ने मांग की. छात्रों ने स्कूल के वोकेशनल टीचर अनिमेष के साथ आइडिया डिस्कस किया. इसके बाद उन्हें स्वीकृति मिल गई.
इस प्रोजेक्ट से क्या हैं उम्मीदें !
वहीं ये सभी लड़कियां विद्यालय में चल रहे वोकेशनल कोर्स की स्टूडेंट हैं. इन्हें साइंस सेंटर फॉर लर्निंग कंपनी के द्वारा स्कूल में ट्रेनिंग दी जा रही है. यहां और भी स्टूडेंट 9 वाट के बल्ब भी आसानी से रिपेयर कर लेते हैं. इनके द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट पर महज दो हजार रुपये का खर्च आया है.