Jharkhand News : झारखंड के गोड्डा जिले में 12 वर्षीय एक छात्र सरफराज ने पत्रकार बनकर स्कूल की बदहाल व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। सरफराज ने प्लास्टिक की एक टूटी हुई बोतल को माइक बनाया और स्कूल परिसर में पत्रकार बनकर रिपोर्टिंग शुरू कर दी। सरफराज ने महागामा के भिखियाचक प्राथमिक विद्यालय में बदहाली की तस्वीर दिखाई है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जिसके बाद स्कूल के शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. वीडियो वायरल होने के बाद अगले ही दिन स्कूल के दो सहायक अध्यापक मो तमीजुद्दीन व मो रफीक को बर्खास्त कर दिया गया है. इसके साथ ही बीइइओ हरि प्रसाद ठाकुर ने विद्यालय प्रबंधन समिति को भंग करने का निर्देश दिया है. तत्काल स्कूल में बगल के जटामा विद्यालय के शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है. आपको बता दें कि स्कूल में बदइंतजामी का वीडियो गांव का ही बच्चा सरफराज ने वायरल किया था.
वायरल वीडियो पर हुआ एक्शन
बीइइओ हरि प्रसाद ठाकुर ने बताया कि इस मामले में अभी और कई लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. आपको बता दें कि गोड्डा के महगामा के भिखियाचक स्कूल में बदइंतजामी का वीडियो गांव के ही बालक सरफराज ने वायरल किया था. सरफराज ने स्कूल की विधि व्यवस्था की पोल रिपोर्टर बन कर खोली थी, जो काफी चर्चा का विषय रहा था. इस मामले में महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने भी संज्ञान लिया था. जिले के अधिकारी से इस मामले पर चर्चा की थी तथा कार्रवाई करने की बात कही थी. इसके बाद ही दूसरे दिन दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए विद्यालय से बर्खास्त कर दिया गया है.
शिक्षा मंत्री ने सरफराज को फोन कर की हौसलाअफजाई
वीडियो वायरल होने के बाद दूसरे दिन सूबे के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने सरफराज को फोन कर उसकी हौसलाअफजाई की थी. सरफराज को फोन कर विद्यालय का हाल जाना. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने सहायक अध्यापकों पर हुई कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दोनों शिक्षकों को हटा दिया गया है. उन्होंने बच्चे को मन लगा कर पढ़ाई करने की नसीहत दी. उन्होंने पूछा कि वह बड़ा होकर क्या बनना चाहता है. शिक्षा मंत्री से बात का वीडियो भी दूसरे दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल होता रहा. मामला गर्म होने के बाद महगामा बीइइओ के निर्देश के बाद आनन-फानन में विद्यालय की सफाई करायी गयी. विद्यालय के कमरे में रखे पुआल के ढेर को भी हटाया गया. शौचालय की भी सफाई करायी गयी.