रांची : केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Directorate of Enforcement) यानी ईडी के रांची जोनल ऑफिस द्वारा झारखंड से कांग्रेस विधायक अनूप सिंह से 24 दिसंबर को पेश होने का नोटिस दिया गया है. दरअसल जांच एजेंसी ईडी झारखंड मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिकायतकर्ता अनूप सिंह से पूछताछ करेगी. विधायक अनूप सिंह ने 31 जुलाई को रांची स्थित अरगोड़ा थाना में झारखंड के तीन विधायकों के खिलाफ जीरो एफआईआर के तहत एक मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में एक शिकायत दर्ज करवायी थी.
एफआइआर में उन्होंने बताया था कि पकड़े गये विधायकों ने उनको हेमंत सोरेन की सरकार गिराने में सहयोग करने पर झारखंड में मंत्री पद और 10 करोड़ रुपये दिलाने का ऑफर दिया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि तीनों विधायकों ने उनको कोलकाता बुलाया था. वहां से सभी गुवाहाटी जाकर असम के सीएम हिमंता बिस्वा से मिलने वाले थे. बाद में मामले को इडी ने टेकओवर कर लिया था. इडी सरकार गिराने के उद्देश्य से विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में मनी लाउंड्रिंग की जांच कर रही है.
कोलकाता CID कैश कांड में अनूप सिंह से कर चुकी है पूछताछ :
वहीं कोलकाता में कांग्रेस के तीन विधायकों की गाड़ी में पैसे की बरामदगी के बाद इस मामले की जांच पश्चिम बंगाल की सीआइडी भी कर रही है. कोलकाता सीआइडी अरगोड़ा थाना में दर्ज हुई जीरो FIR के आधार पर ही मामले की जांच कर रही है. कोलकाता सीआइडी ने कांग्रेस विधायक अनूप सिंह से इस मामले में पूछताछ की है. इस मामले में जानकारी हासिल की है कि कैश कांड में शामिल विधायकों ने किस तरह से संपर्क किया था़. विधायकों की ओर से अनूप सिंह को किस तरह के ऑफर दिये गये थे.
दो बार दर्ज कराया था मामला…
कांग्रेस विधायक अनूप सिंह सीएम सोरेन सरकार गिराने के मामले में दो बार एफआइआर करा चुके हैं. विधायक खरीद-फरोख्त मामले में विधायक श्री सिंह ने रांची के कोतवाली थाना में पहला मामला दर्ज कराया था. इस एफआइआर में कहा गया था कि सीएम हेमंत सोरेन सरकार में शामिल विधायकों को ऑफर दिये जा रहे हैं. सरकार को गिराने की साजिश हो रही है़ इसमें भाजपा के नेताओं पर आरोप लगाये गये थे़. इसके बाद पुलिस ने छानबीन की थी.