झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ी, एंबुलेंस से ले जाया गया चेन्नई !

jagarnath mahto

रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया है। वह पहले रांची के पारस अस्पताल में भर्ती थे. जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज किया गया. इसके बाद उन्हें चेन्नई के लिए रेफर कर दिया गया. जिसके बाद शिक्षा मंत्री विशेष विमान से चेन्नई के लिए रवाना हो गए.

इधर, शिक्षा मंत्री के बीमार होने की खबर सुनकर सीएम हेमंत सोरेन अस्पताल पहुंचे और उनसे मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने मंत्री को चेन्नई जानकर इलाज करने की बात कही. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले जाने की तैयारी की गई. फिर उन्हें दोपहर बाद चेन्नई ले जाया गया. उनके बीमार होने को लेकर बताया जा रहा है कि मंगलवार अहले सुबह करीब 3 बजे वो अस्वस्थ महसूस करने लगे. इसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में इलाज मिलने के बाद उन्होंने स्वस्थ महसूस किया लेकिन मुख्यमंत्री के सुझाव के बाद उन्हें विशेष विमान से चेन्नई ले जाया गया.

पिछली बार 4 माह तक चला था इलाजः

वहीं बता दें कि इससे पहले भी पिछले वर्ष शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो काफी बीमार रहे. उनका चेन्नई में कई दिनों तक इलाज चला था. सितंबर में जगरनाथ महतो की तबीयत खराब हुई थी. इसके बाद उनकी कोरोना जांच की गई जो पॉजिटिव आई थी. करीब 1 माह तक राजधानी रांची में उनका इलाज चला. स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर 19 अक्टूबर 2022 को उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिये रांची से चेन्नई लाया गया. चेन्नई में उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. 28 अक्टूबर को अस्पताल की तरफ से एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया था. जिसमें उनके फेफड़ों में कोई सुधार नहीं दिखा, तब चिकत्सकों ने लंग्स ट्रांसप्लांट करने का फैसला लिया. 10 नवंबर को जगरनाथ महतो का लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया. 11 जनवरी को उन्हें ICU से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया था.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News