रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को जान से मारने की धमकी मिली है। शिक्षा मंत्री को यह धमकी बेरमो कोयलांचल अंतर्गत भंडारीदह स्थित आवास में स्पीड पोस्ट से पत्र भेज कर दी गई है। हस्तलिखित पत्र में प्रेषक की जगह शिक्षक फारवर्ड ग्रुप एसोसिएशन लिखा है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इस धमकी भरे पत्र के बारे में बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा (SP Chandan Kumar Jha) को फोन कर सूचना दे दी है। फिलहाल राज्य शिक्षा मंत्री रांची स्थित आवास में है। वहीं, सूचना मिलने के बाद बोकारो एसपी जांच-पड़ताल में जुट गए हैं.
वहीं चंद्रपुरा स्थित आवास में मौजूद मंत्री के पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू ने कहा कि शिक्षा मंत्री के द्वारा किए जा रहे कार्यों को लोग पचा नहीं पा रहे हैं. इसी कारण इस तरह की असामाजिक तत्वों के द्वारा हरकत की गई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन अपना कार्य कर रही है. थाना प्रभारी जांच करने के लिए आए थे और मामले की जांच की जा रही है.