रांची : यातायता पर भी मौसम का असर पड़ा है झारखण्ड के साथ साथ देश के अलग-अलग राज्य में घने कोहरे का कहर जारी है. घने कोहरे की वजह से ट्रेनों और बसों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है. स्थिति यह है कि देश के विभिन्न हिस्सों से रांची रेवले स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन आने वाली ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंच रही है. इससे हजारों की संख्या में यात्री रोजाना परेशान हो रहे हैं.
वहीं घने कोहरा के कारण ट्रेन सेवा और बस सेवा अस्त व्यस्त है. अवधारित समय से चलने वाली ट्रेनें घंटों की देरी से स्टेशन पहुंच रही है. वहीं, घंटों देरी होने की वजह से कई ट्रेनें कैंसिल कर दी जा रहीं हैं. इससे रेल यात्रियों को कड़ाके की ठंड में घंटों स्टेशन पर बैठ कर इंतजार करना पड़ रहा है. बस सेवा की भी लगभग यही स्थिति है.
मौसम विभाग की मुताबिक राजधानी सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में अगले कुछ दिनों तक कोहरे का असर दिखेगा. कोहरे में विजिबिलिटी कम हो जाती है. बता दें कि विजिबिलिटी कम होने से ट्रेन और बस की स्पीड कम हो जाती है. इससे ट्रेनें निर्धारित समय से स्टेशन नहीं पहुंचती है और विवशतापूर्वक यात्रियों को घंटों इंतजार में बैठना पड़ रहा है. हटिया स्टेशन पर इंतजार में बैठे यात्री ने कहा कि कड़ाने की ठंड में ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेन के आने का समय निर्धारित नहीं है. इससे प्लेटफॉर्म पर ही बैठे हैं