झारखण्ड : धर्म छिपाकर और खुद को पुलिस अफसर बताकर की छह शादी…

Jharkhand: Six married by hiding religion and pretending to be police officers.

बोकारो : जिले की हरला थाना पुलिस ने धर्म छिपाकर और पुलिस अफसर बताकर नाबालिग से विवाह करने के वाले 50 वर्षीय असलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रांची के रातु के अलकमर कॉलोनी से उसे गिरफ्तार किया गया है. वह रातु में भी सद्दाम नाम बताकर रह रहा था. अब तक अलग अलग जगह पर अपने को पुलिस वाला बताकर और धर्म छिपाकर आदिवासी, मुस्लिम और हिंदू लड़कियां मिला कर कुल 6 शादी कर चुका है.

जाने क्या है मामला..

वहीं सिटी DSP कुलदीप कुमार ने बताया कि हरला में बीते 7- 8 दिसंबर की रात में धर्म बदलकर अधेड़ असलम खान खुद को संजय कसेरा बताकर नाबालिग से शादी कर रहा था. वरमाला तक की रस्म हो चुकी थी. शादी की कई रस्में बाकी थीं. तभी उसकी पूरी पोल खुल गई कि वह हिंदू नहीं है. उसका नाम असलम खान है. धनबाद के भूली का रहने वाला है.

इसी बीच लोगों ने पुलिस काे सूचना दे दी, वहीं पुलिस के आने के पहले ही असलम अपनी गाड़ी लेकर भाग गया था. हालांकि पुलिस ने उसकी दूसरी कार जब्त कर ली थी. इस मामले में पीड़िता ने असलम के विरुद्ध पुलिस अफसर बनकर डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाने और धर्म छिपाकर शादी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराई थी.

कई मामले हैं दर्जः DSP ने बताया कि वर्ष 2021 में वह एक मामले में चास जेल में बंद था. उन्होंने बताया कि उसने 6 अलग अलग शादियां की हैं. गिरफ्तार असलम के विरुद्ध चास, धनबाद, तोपचाची सहित रांची के कई थानों में मामले दर्ज हैं. वह एक मामले में चास जेल भी गया था.

खुद को बताया था पुलिस ऑफिसर..

असलम ने खुद काे पुलिस अफसर बताया था. कहा था कि उसकी पोस्टिंग लातेहार में है. वह अनाथ है और कसेरा परिवार से ही आता है. शादी समाराेह से पहले भी वह वर्दी पहनकर शहर के राउंड पर निकला था. DSP ने बताया कि पैसा और पुलिसवाला बनाकर वह शादी करता था. जांच में यह भी बात सामने आई है कि गिरफ्तार असलम पुलिस बनाकर वसूली भी करता था.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News