Jharkhand Weather Alert : बंगाल की खाड़ी में मानसूनी बादल भारी बारिश कराने की तैयारी कर रहे हैं। मौसम विभाग ने 8 से 10 अगस्त तक झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान तेज गरज और आंधी चलने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की वजह से ढलान वाली जगह पर भारी जल जमाव होने, अंडरपास से आवाजाही बंद होने, कच्ची सड़के और कच्चे मकानों को भारी बारिश से नुकसान पहुंचने के साथ-साथ अनाज को भी नुकसान पहुंचने का अनुमान है। भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने स्पेशल बुलेटिन भी जारी किया है।
8 अगस्त को धनबाद, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जैसे जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 9 और 10 को रांची, लोहरदगा, गुमला और आसपास के जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ राजस्थान के जैसलमेर से मध्य प्रदेश व ओडिशा होकर बंगाल की खाड़ी तक फैला है।