सार
SECR Recruitment 2022 : नोटिफिकेशन के मुताबिक रेलवे द्वारा नागपुर में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती किया जाएगा.
SECR Recruitment 2022 latest News in Hindi: रेलवे में नौकरी (Sarkari Naukri 2021) करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस (South East Central Railway Apprentice) ने 1044 पदों पर भर्ती निकाली है. नोटिफिकेशन के मुताबिक रेलवे द्वारा नागपुर में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती किया जाएगा, जिसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर 3 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकली गई बम्पर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
फिटर : 216
बढ़ई : 68
वेल्डर: 94
कोपा : 50
इलेक्ट्रीशियन : 160
स्टेनो ग्राफर/सचिवीय सहायक : 15
प्लम्बर : 45
पेंटर : 64
वायरमैन : 60
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक: 6
मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस : 10
डीजल मैकेनिक: 122
असबाब : 6
ड्राइवर और मैकेनिक : 5
मशीनिस्ट: 30
डिजिटल फोटोग्राफर : 2
टर्नर : 22
दंत प्रयोगशाला तकनीशियन: 5
अस्पताल अपशिष्ट प्रबंधन तकनीशियन: 5
स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक: 5
गैस कटर : 15
स्टेनोग्राफर (हिंदी): 15
केबल योजक : 3
मेसन : 18
सचिवीय अभ्यास : 3
योग्यता
न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है।
आयु की गणना का आधार 1 मई, 2022 रखा गया है। रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई है।
मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर, अप्रेंटिस पंजीकरण लिंक देखें।
फॉर्म भरें, आयु प्रमाण और एक फोटो अपलोड करें।
इसे सबमिट करें और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।