सार
करण जौहर को उनकी फिल्म “जुग जुग जियो” के मामले में कमर्शियल कोर्ट राँची ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। फिल्म रिलीज पर रोक लग सकती है । कोर्ट ने 18 जून तक जवाब दायर करने को कहा है। फिल्म 24 जून को रिलीज होने वाली है।
Jug Jugg Jeeyo Story Theft Controversy: करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो के साथ एक और कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ गई है। अब विशाल सिंह नाम के एक शख्स ने आरोप लगाया है कि धर्मा मूवीज ने उनका आइडिया चुराया है। विशाल का कहना है कि साथ में फिल्म प्रोड्यूस करने के लिए उन्होंने मूवी का आइडिया उन्हें मेल किया था। उनकी तरफ से जवाब भी नहीं आया और कहानी पर फिल्म बना दी। विशाल ने करण जौहर को टैग किया है। इससे पहले पाकिस्तानी सिंगर ने आरोप लगाया था कि करण जौहर की फिल्म में उनका गाना बिना इजाजत के ले लिया है। वह उनके खिलाफ ऐक्शन लेंगे। बता दें कि 22 मई को जुग जुग जियो का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसके बाद ही फिल्म पर स्टोरी और गाना कॉपी करने के आरोप लगे।
रांची सिविल कोर्ट के विशेष वाणिज्य कोर्ट के जज एमसी झा के अदालत में इस मामले पर सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई के दौरान अधिवक्ता सौरभ अरुण ने अदालत को बताया कि हिंदी फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने रांची के विशाल सिंह की कहानी चोरी कर फिल्म जुग जुग जियो बनाई है. फिल्म का ट्रेलर 25 मई को जब रिलीज किया गया तो उन्हें पता चला कि यह तो उनकी ही कहानी है. जिसे चोरी कर ली गई है, विशाल सिंह ने यह कहानी उन्हें पहले भेजा था, लेकिन उन्होंने इसे वापस कर दिया था और अब चुपके से उसी कहानी पर फिल्म बना लिया गया. अदालत ने दलील सुनने के बाद करण जौहर को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है.प्रार्थी के अधिवक्ता ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की जिस पर अदालत ने आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर 18 जून तक करन जौहर खुद या अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर जवाब नहीं दिया, तो फिल्म पर रोक लगा दी जाएगी.
Had registered a story.. #BunnyRani with @swaindiaorg in January 2020. I had officially mailed @DharmaMovies in February 2020 for an opportunity to co-produce with them. I even got a reply from them.
And they have taken my story.. and made #JugJuggJeeyo. Not fair @karanjohar.— Vishal A. Singh (@Vishal_FilmBuff) May 22, 2022
विशाल सिंह का कहना है कि उन्होंने अपनी कहानी जिसका नाम बनीईरानी है पहले करण जौहर को भेजी थी. करण जौहर ने उनकी कहानी और स्क्रिप्ट को पढ़कर लौटा दिया था. इस कहानी के बारे में उन्होंने कहा था कि यह उनके काम की नहीं है. विशाल का कहना है कि उन्हें लगा कि उनकी कहानी को जगह नहीं मिली, लेकिन करण जौहर की नई फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो उसे देखने के बाद यह पता चला कि यह तो उनकी ही कहानी को चुरा लिया गया है. उसके बाद उन्होंने रांची सिविल कोर्ट में याचिका दायर की.
पाकिस्तानी सिंगर ने भी लगाया आरोप
जुग जुग जियो के एक गाने को लेकर भी ट्वीट वायरल है। एक पाकिस्तानी सिंगर का दावा है कि उनका गाना करण जौहर ने बिना इजाजत फिल्म में ले लिया है। सिंगर का कहना है कि वह ऐक्शन लेंगे।