Ankita Murder Case :एकतरफा प्रेम में शाहरुख नाम के आरोपी ने 23 अगस्त को सोते समय अंकिता के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. अंकिता 90 प्रतिशत जल चुकी थी. उसका इलाज रांची रिम्स में चल रहा था, जहां पांच दिनों तक जीवन और मौत के बीच संघर्ष करते हुए अंकिता ने शनिवार की रात करीब 2 बजे रिम्स में दम तोड़ दिया. रविवार की सुबह यह खबर आग की तरह शहर में फैल गई. रविवार को दुमका उबल पड़ा. इस बीच कड़ी सुरक्षा इंतजामों के बीच सोमवार सुबह अंकिता का अंतिम संस्कार किया गया. शव यात्रा में हजारों लोग उमड़े और गम और गुस्से के बीच उसे अंतिम विदाई दी गई.
दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी अंकिता प्रकरण पर ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा है कि एक निर्धन पिता की बहादुर बेटी अंकिता के परिजनों से मिलने जायेंगे, जिस माता-पिता की बेटी यूं छीन ली जाये उनका दर्द कितना असहनीय होगा. आइये मिलकर इस परिवार का सहारा बनें. कपिल मिश्रा के अपील पर देश भर से बड़े पैमाने पर लोगों ने चंदा देना भी शुरू कर दिया है. अब तक 25 लाख रुपये तक चंदा जुटा लिये गये हैं.
निशिकांत दुबे ने कहा- हमारी कोशिश 1 करोड़ जुटाने की
कपिल मिश्रा के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी उनकी कोशिश को सराहा है साथ ही अंकिता के परिवार को मदद के तौर पर 1 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश की बात कही है। इससे पहले निशिकांत दुबे ने दुमका कांड पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कटघडे में खड़ा करते हुए ज़ोरदार हमला बोला था।
इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले पर ट्वीट कर लिखा- अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि. अंकिता के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है. पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है.