सार
रांची में रियल स्टेट कारोबारी कमल भूषण की हत्या (Kamal Bhushan murder case) के तीन बाद भी आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. हालांकि, पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. अब तक 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई लेकिन रिजल्ट जीरो निकला. कमल भूषण के बेटे ने दावा किया है कि उनकी पिता की हत्या के पीछे दामाद राहुल का हाथ है.
Ranchi : राजधानी के व्यस्ततम रातू रोड इलाके में पिछले दिनों हुई जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया हैl जिसमें अपराधी फायरिंग करते हुए नजर अ रहे हैंl फुटेज में साफ़ दिख रहा है कि भूषण एक घर से बाहर निकलकर अपनी गाड़ी में बैठ रहे हैंl इसी बीच पीछे से आये अपराधी ने उनके ड्राईवर पर निशाना साधा हैl घटना के प्रत्यक्षदर्शी भी इधर इधर भागते नजर आ रहे हैंl
घटना 30 जून की ही जब भूषण रातू रोड में एक घर से बाहर निकल कर अपनी गाड़ी में बैठ रहे होते हैं तब हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उनकी हत्या कर दीl परिवार वालों के अनुसार हत्या में उनकी बेटी के ससुराल पक्ष का हाथ हैl इसी आधार पर हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त राहुल कुजूर और उसके पिता डब्लू कुजूर को बनाया गया है !
पुलिस कर रही है छापेमारी
अभियुक्तों के फोन कॉल को ट्रेस कर पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस टीम ने पडोसी जिले गुमला में भी उनकी तलाश में छापेमारी की लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आये. वहीँ आरोपी के परिवार वालों पर दबिश बनाकर पुलिस पूछताछ कर रही हैल
पुलिस को मिला सीसीटीवी फुटेज
पुलिस द्वारा सीसीटीवी जांच करने पर पता चला कि एक अपराधी ने जमीन कारोबारी कमल भूषण सामने चला गया था और दूसरे अपराधी ने चालक को पकड़ने का प्रयास किया था। अपराधी ने चालक को भी गोली मारने का प्रयास किया लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद अपराधियों ने कमल भूषण की हत्या की और मौके से फरार हो गया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है ।
कमल भूषण के परिजनों का दावा हत्या में दामाद का है हाथ
वहीं दूसरी तरफ कमल भूषण के परिजनों ने यह दावा किया है, कि कमल भूषण की हत्या में उनके ही दमाद राहुल कुजूर का हाथ है। कहा जा रहा है कि राहुल कुजूर और उसके चाचा ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद पुलिस की टीम अभी तक ना तो राहुल को गिरफ्तार पर कर पाई है, और ना ही उसके दूसरे रिश्तेदारों को. जबकि राहुल के चाचा छोटू कुजूर ने फोन कर कमल भूषण की हत्या की जिम्मेदारी तक ले ली है। इस मामले में कमल भूषण के पुत्र पवन कुमार आर्या के बयान पर सुखदेवनगर थाना में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
डीजीपी ने मांगी है रिपोर्ट
वहीं इस मामले में डीजीपी नीरज सिन्हा ने एसएसपी सुरेन्द्र झा से जाँच रिपोर्ट मांगी है. पुलिस मुख्यालय से इस सम्बन्ध में पत्र एसएसपी को भेजा गया है.