बेटे के मुंडन में शराब पीकर ट्रैक्टर चलाया, मना करने पर नहीं माना, 26 मौतें

KANPUR ACCIDENT NEWS

KANPUR ACCIDENT : कानपुर में शनिवार रात हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। इनमें 13 महिलाएं और 13 बच्चे हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई थी, उसमें 45 लोग सवार थे। ये लोग उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर से मुंडन संस्कार के बाद कानपुर लौट रहे थे। सभी कोरथा गांव के रहने वाले थे।

रास्ते में एक जगह सभी लोग रुके और सड़क किनारे की शराब की दुकान से सभी ने शराब पी। चालक राजू ने भी शराब पी।

शराब पीने के बाद घर की ओर बढ़े। चालक राजू शराब के नशे में होने के कारण ट्रैक्टर को हवा की रफ्तार से दौड़ाने लगा। लोगों की मुताबिक, ट्रैक्टर की स्पीड इतनी तेज थी कि वो काफी ऊंचाई तक उछल रही थी। ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे ही साढ़ और गंभीरपुर के बीच रास्ते में हरदेव बाबा मंदिर के निकट पहुंची। इसी दौरान पीछे से ट्रक आता देख चालक राजू में उसको साइड देने में ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे पानी से भरी खंती में ट्रैक्टर-ट्रॉली जा गिरी।

ट्रैक्टर-ट्रॉली के खंती में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। वहां आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और घायलों को खंती से निकालना शुरू किया। सभी को पास के घाटमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां 26 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यहां से कुछ लोगों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। बता दें कि चालक राजू के बेटे का ही मुंडन था और वो खुद ही ट्रैक्टर चला रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News