Jharkhand News : दुमका में अंकिता सिंह के परिजन से मिलने के बाद कपिल मिश्रा ने कहा सीएम आखिर कहां हैं, वो बच्ची के घर क्यों नहीं आए। उनके भाई यहां से विधायक हैं। कपिल मिश्रा के पूछा कि क्या अंकिता की जगह नदीम अंसारी को ही बचाएगी सरकार। इलाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार का हेलीकॉप्टर अंकिता के लिए क्यों नहीं किया गया। वह बच्ची मरने वाली नहीं थी।
सरकार अगर गंभीर होती तो अंकिता बच जाती, लेकिन सरकार पिकनिक मना रही थी। बच्ची तड़प-तड़प कर बोल रही थी कि मैं मर जाऊंगी, और आप उसे मरने दे रहे हैं। सीएम की पूरी जिम्मेदारी बनती है। पूरी दुनिया साथ खड़ी है लेकिन सरकार साथ नहीं है।
शाहरुख के साथी नईम का आतंकी कनेक्शन
अंकिता को जिंदा जलाने के लिए पेट्रोल खरीद कर देने वाले शाहरुख के साथी नईम का आतंकी कनेक्शन सामने आया है। हाई लेवल जांच टीम ने बताया कि नईम के मोबाइल से पता चला कि वो बैन बांग्लादेशी संगठन ‘अंसार उल बांग्ला’ से प्रभावित था।
यह संगठन गैर मुस्लिम लड़कियों से शादी कर बच्चा पैदा करने और उन्हें इस्लाम कबूल कराने के उद्देश्य से काम करता है।
इतना ही नहीं नईम पोक्सो एक्ट में जेल भी जा चुका है। 2021 में उसने 17 साल की नाबालिग को भगाया था। फिलहाल बेल पर बाहर था। 22 अगस्त की शाम वो शाहरुख से मिला। उसने ही पेट्रोल खरीद कर शाहरुख को दिया था।