सार
राजेंद्र पाल गौतम ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव दिवस है एवं दूसरी ओर मान्यवर कांशीराम साहेब की पुण्यतिथि भी है। ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ।”
AAP Minister Resigned: दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन पर विजयादशमी के दिन दिल्ली में बौद्ध सम्मेलन में हिंदू देवी-देवताओं को न मानने की शपथ दिलाने का आरोप है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इसका वीडियो शेयर करके मंत्री की बर्खास्ती की मांग की थी। बताया गया है कि राजेंद्र पाल गौतम के बयान पर अरविंद केजरीवाल ने भी नाराजगी जताई थी।
राजेन्द्र पाल गौतम आम आदमी पार्टी के दलित नेता हैं। वे दिल्ली की सीमापुरी सीट से विधायक हैं। केजरीवाल सरकार में उनके पास सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति/जनजाति, रजिस्ट्रार ऑफ को-आपरेटिव सोसाइटीज मंत्रालय की जिम्मेदारी थी। उन्होंने अपने इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- BJP के खिलाफ लड़ता रहूंगा। वे मेरे नाम पर केजरीवाल को टारगेट कर रहे थे। अपने नेता पर मैं आंच नहीं आने दूंगा।
10 हजार से अधिक लोगों के साथ बाबा साहेब की 22 प्रतिज्ञाओं को मैंने भी दोहरायाः राजेंद्र पाल
आप नेता राजेंद्र पाल ने आगे बताया कि उन्होंने उस दौरान बाबा साहेब की 22 प्रतिज्ञाओं को 10 हजार लोगों के साथ उन्होंने भी दोहराया था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता इस बात को लेकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाना बना रहे हैं ये बात मेरे लिए दुखदायी है।”
राजेंद्र पाल पर लगे हिन्दू विरोधी होने के आरोप
इसके पहले शुक्रवार (7 अक्टूबर) को दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आप नेता राजेंद्र पाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो राजेंद्र गौतम भी दिखाई दे रहे हैं उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल लोगों से अपील की थी कि वो भगवान राम और भगवान कृष्ण की पूजा न करने की शपथ लें। 5 अक्टूबर को ‘मिशन जय भीम’ कार्यक्रम में जारी हुआ था ये वीडियो। इस वीडियो को लेकर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि आम आदमी पार्टी हिन्दू विरोधी पार्टी है। ‘आप’ के मंत्री हिन्दू धर्म के खिलाफ लोगों को शपथ दिला रहे हैं।
गुजरात में लगे थे केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर
गुजरात के अहमदाबाद, सूरत और राजकोट की सड़कों पर शनिवार को हिंदू विरोधी नारों के साथ पोस्टर दिखाई दिए थे। इन पोस्टर्स में अरविंद केजरीवाल को मुस्लिम टोपी पहने दिखाया गया था। एक पोस्टर में लिखा है- मैं हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं। वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा है- मैं ब्रह्मा, विष्णु, महेश और कृष्ण को ईश्वर नहीं मानता। यह पोस्टर मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के विरोध में लगाए गए थे।