सार
Bhojpuri Superstar Khesari lal Yadav Viral Video: वायरल वीडियो फिल्म की शूटिंग के दौरान का है. इसी वीडियो को लेकर खेसारी पर आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लग रहा है.
Gorakhpur News: भोजपुरी सिने स्टार खेसारी लाल यादव इस समय विवादों में फंसे नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें फिल्म की शूटिंग के दौरान वह पिपराइच स्थित भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर के गेट पर जूता पहनकर लात मारते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी गुस्सा है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
पिपराइच निवासी वेद प्रकाश पाठक ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाते हुए खेसारी लाल समेत इस कृत्य के सभी संरक्षक और सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. इस मामले के तूल पकड़ने पर अभिनेता खेसारी लाल यादव ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी है. मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने वाले वेद प्रकाश पाठक ने सोशल मीडिया का हवाला देते हुए अपनी शिकायत पत्र में लिखा है कि सोशल मीडिया फेसबुक पर मैंने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक वीडियो देखा है. इसमें वह हमारी आस्था के केंद्र भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर के गेट को जूता पहने हुए पैर से धक्का मारकर खोल रहे हैं.
भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को देखिए. पैर से मारकर मंदिर का गेट खोल रहे हैं. हालांकि ये फिल्म की शूटिंग के दौरान का है. खेसारी का पक्ष- मंदिर के अंदर लोग थे जिन्होंने गेट को खींच लिया था. आस्था को वह भी समझते हैं. वीडियो यूपी के गोरखपुर का है जो वायरल हो रहा है. pic.twitter.com/outsbgHwvd
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) October 21, 2022
आरोप में कहा गया है कि इस सीन की शूटिंग किसी और गेट पर भी की जा सकती थी. मगर इसके लिए हमारे आराध्य का अपमान किया गया जो धार्मिक भावना को आहत करने वाला है. अतः आपसे निवेदन है कि सीने स्टार समेत उन सभी लोगों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाए. एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में किसी ने अभी तक तहरीर नहीं दी है. थानेदार को मौके पर भेजा गया था. जनसुनवाई पोर्टल पर हुई शिकायत की जांच कराई जाएगी और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.