Jamshedpur : आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिहायशी इलाकों एम 47 में रविवार की शाम एक ही परिवार की लोगों की हत्या कर दी गई है। मृतक में 47 वर्षीय महिला अनिमा एरे, 51 वर्षीय इमानवेल टेरला तथा 10 वर्ष के अंकन शामिल है। मृतक पति पत्नी है। वहीं बच्चे 5 वीं कक्षा का लोयला का छात्र है।
हत्या की वजह पति पत्नी के बीच हुए झगड़ा बताया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पति ने पहले अपनी पत्नी तथा बच्चे की हत्या की उसके बाद खुद को पर भी हमला करते हुए आत्महत्या कर लिया है।घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल हुई है . समाचार लिखे जाने तक मौके पर आदित्यपुर पुलिस पहुंच चुकी है और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है. गौरतलब है कि मृतक महिला रांची में नामकुम स्थित ईएसआई अस्पताल में नर्स का काम करती थी !
स्थानीय लोगों को दोपहर तीन बजे घटना का पता चला. उस वक्त तीनों जीवित थे और तड़प रहे थे. लेकिन जब तक इलाज के लिए ले जाया जाता, तब तक तीनों ने दम तोड़ दिया. इस पर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मकान मालिक के बेटे बुंडू में डॉक्टर हैं. उन्हें भी सूचना दी गई है. पुलिस ने घटनास्थल से चापड़ बरामद किया है. साथ ही कमरे को सील कर दिया है. घटनास्थल पर हर तरफ खून बिखरा पड़ा था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शख्स ने पहले पत्नी और बच्चे की हत्या की, फिर खुद भी खुदकुशी कर ली. इधर, आदित्यपुर में डबल मर्डर और सुसाइड की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.
विभत्स दृश्य, डरा रहे खून के धब्बेः प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल का दृश्य विभत्स था. हर तरफ खून ही खून बिखरा पड़ा था. पॉश सोसायदी में घरेलू कलह में डबल मर्डर और खुदकुशी के मामले की पड़ोसियों को भी भनक नहीं लगी. इधर वारदात के बाद घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे भी मामले की जानकारी लग रही थी. वही हक्काबक्का वहां चला आ रहा था और पुलिस वारदात के सिरे जोड़ने में जुटी है. पुलिस छानबीन कर रही है, घटना की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है.