KK Death News Updates: देश के प्रसिद्ध गायक केके की मंगलवार को अचानक मौत हो गई। पुलिस द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट की वजह से गायक का निधन हो गया। गौरतलब है कि मंगलवार को कोलकाता एक कॉलेज फेस्ट में परफॉर्म करते वक्त अचानक गायक की तबीयत बिगड़ने लगी। कॉन्सर्ट में मौजूद लोगाें की माने तो हॉल में केके को सुनने के लिए उमड़ी भीड़ और एसी ने सही तरीके से काम न करने की वजह से उन्हें घबराहट महसूस होने लगी। परफॉर्मेंस के दौरान केके पसीने से तरबतर होने लगे। आखिरकार रात 8:30 बजे के करीब गायक को होटल के कमरे में ले जाया गया। जब वहां भी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, तब उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही गायक ने दम तोड़ दिया। बता दें कि केके का पार्थिव शरीर मुंबई लेकर आया गया है। गुरुवार को गायक के बेटे ने पिता को मुखाग्नि देकर विदा किया।
अलविदा कह गए केके
कृष्णकुमार कुन्नाथ यानी केके पंचतत्व में विलीन हो गए हैं.वर्सोवा श्माशान घाट मेंं केके का अंतिम संस्कार हुआ. केके के बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी.
02/06/2022 13:06:30
केके को आखिरी बार देखने पहुंचे फैंस
केके की अंतिम यात्रा में उनके तमाम फैंस शामिल हुए. इस दौरान उनके फैंस बेहद भावुक नज़र आए. केके की अंतिम यात्रा में ‘केके अमर रहे’ के नारे भी लगे.
02/06/2022 13:04:32
केके को अंतिम विदाई देने पहुंचे म्यूज़िक इंडस्ट्री के सितारे
1 जून को कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के बाद केके का हार्ट अटैक से निधन हो गया. केके की अंतिम यत्रा में म्यूज़िक इंडस्ट्री के तमाम सितारे शामिल हुए.
02/06/2022 12:11:17
अंतिम यात्रा में पहुंचे म्यूज़िक इंडस्ट्री से जुड़े सितारे
अपने दोस्त और इंडस्ट्री के चहेते सिंगर केके के अंतिम दर्शन करने अभिजीत भट्टाचार्य, श्रेया घोषाल, जावेद अली, सलीम मर्चेंट समेत कई सितारे पहुंचे.
इसी बीच सोशल मीडिया में KK के बेटा का श्मशान घाट पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमे वे हँसते हुए दिखाई दे रहे हैं , जिसपर सोशल मीडिया में लोगों ने इस पर क्लास लगा दी , वहीँ KK की पत्नी और बेटी का गूगल लगाना भी सोशल मीडिया यूजर को पसंद नहीं आ रहा , इस पर भी लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं , एक ने कहा की ऐसे समय में कोई सगा कैसे चस्मा लगा सकता है !