सार
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बॉक्स ऑफिस अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर उनको ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल में उनके एक बार फिर अक्की को फिल्म के लिए ट्रोल करते हुए ट्वीट किया है.
Entertainment Desk : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी मानी जाती थी। एक साल में अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज होना और बैक टू बैक हिट का सिलसिला जारी है। बीते एक दशक में ये पहला मौका है जब अक्षय कुमार की सोलो फिल्मों ने फ्लॉप की हैट्रिक लगाई है। अक्षय कुमार की फिल्म का ऐसा हाल देख कंट्रोवर्सियल क्रिटिक कमाल राशिद खान ने चुटकी ली है। केआरके ने ट्वीट कर अक्षय कुमार की लगातार हो रही फ्लॉप फिल्मों का मजाक उड़ाया है। अक्षय कुमार को ट्रोल करने में केआरके ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
केआरके ने किया ट्वीट: कमाल ने ट्वीट कर लिखा, भाई जान अक्षय कुमार कुछ भी कहो, आपने बॉलीवुड मैं आपने आतंक मचा दिया। 6 फिल्में एक-साथ फ्लॉप देकर लाशे बिछा दी।ऐसे जबरदस्त रिकॉर्ड के लिए आपको सलाम।
Last 6 flop films of Akshay Kumar!#Laxami #Durgamati #bellbottom #AtrangiRe #BachchanPandey #SamratPrithviraj!
— KRK (@kamaalrkhan) June 11, 2022
वहीं इस ट्वीट पर काफी यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां यूजर्स लिख रहे है कि ‘अक्षय कुमार के सपने मे भी krk ही आता होगा’. वहीं दूसरा यूजर लिखता है ‘सोते नहीं भाई जान’. इसके अलावा भी उनके ट्वीट पर ऐसे बेहद से कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा केआरके ने बाकी फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले जैसे तरण आदश को समोसा बताया है. अपना एक ट्वीट करते हुए केआरके लिखते हैं ‘अगर ये समोसा आलोचक #SamratPrithviraj को नहीं समझ पा रहे हैं तो भी ठीक है, लेकिन इन समोसा समीक्षकों ने #83 #JayeshbhaiJordaar #Anek जैसी फिल्मों को भी 4-5* दिए कैसे? फिर लोग उनके वीडियो क्यों देखते हैं? क्यों लोग इन बेवकूफों पर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं’.