Bollywood Desk : कमाल आर. खान अपने विवादित बयानों और बॉलीवुड सितारों की फिल्मों के रिव्यू को लेकर कमाल आर खान खूब चर्चा में रहते हैं। बॉलीवुड के सितारों से लेकर पीएम मोदी तक होगा शायद ही कोई ऐसा होगा जिसके लिए KRK ने अपना ओपिनियन न दिया हो। वह अक्सर सितारों को भला-बुरा भी कहते नजर आते हैं और अपने विवादित बोलों की वजह से केआरके को खूब ट्रोल भी किया जाता है। अब हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद लोग उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं।
#SamratPrithviraj early estimates for Day 3 is ₹ 16 Crs Nett.. All-India
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 6, 2022
केआरके ने लिखा, ‘धाकड़’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ क्यों फ्लॉप हुईं? क्योंकि सभी भक्त गरीब हो गए हैं और अब उनके पास फिल्म देखने के लिए टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। इसलिए वे केवल सोशल मीडिया पर ही समर्थन कर सकते हैं” इसी के साथ केआरके ने अक्षय कुमार पर निशाना साधते हुए एक और ट्वीट किया।
Why #Dhakad and #SamratPrithviraj are disasters? Because all the Bhakts have become poor and now they are not having money to buy ticket to watch a film. So They can just support on social media only.
— KRK (@kamaalrkhan) June 5, 2022
कमाल आर.खान ने लिखा, ”भाई अक्षय कुमार कुछ फिल्मों के लिए, मुझे वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और मैंने आपकी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया!लेकिन भगवान का शुक्र है कि मैंने अपना मिशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। पूरी बीजेपी पार्टी इसे नहीं बचा पा रही है। जल्द ही आप कनाडा में अपने शहर टोरंटो के लिए जाने के लिए मजबूर होंगे।”केआरके के इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए।
पृथ्वीराज को लेकर कही यह बात: केआरके ने आगे लिखा, ‘यशराज ने पृथ्वीराज बनाकर पृथ्वीराज चौहान का अपमान किया है। मोहम्मद गोरी 10-15 गैंगस्टर जैसे लड़कों को भेजता है। वे पृथ्वीराज के कैम्प में प्रवेश करते हैं और उन्हें पकड़कर गौरी के सामने लाते हैं। इसका मतलब है कि पृथ्वीराज लुक्खा था ना कि योद्धा।‘
प्रोपगेंडा ओवरसीज मार्केट में काम नहीं करता: KRK
केआरके के फिल्म को लेकर कई ट्वीट्स किए पहले ट्वीट में उन्होंने सिनेमाघर का खाली नजारा दिखाया और कहा- ‘#Prithviraj का पहला शो शुरू हो गया और मैं थिएटर में बिल्कुल अकेला हूं. प्रोपगेंडा ओवरसीज मार्केट में काम नहीं करता’.
I just want to say that #Akki should be ashamed to do such a film, where he has to kidnap his brother’s daughter to marry with her. Brother’s daughter is like own daughter. And daughter doesn’t respect her father. Aaa Thoo for such a dirty film #Prithviraj!
— KRK (@kamaalrkhan) June 3, 2022
बच्चन पांडे का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पाई ‘सम्राट पृथ्वीराज’
अक्षय कुमार की पिछली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ थी जिसे ‘कश्मीर फाइल्स’ से मात मिली थी। लेकिन ‘बच्चन पांडे’ ने 12.5 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी और इस बार अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बच्चन पांडे का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पाई।
Yash Raj has made film #PrithviRaj to insult Prithviraj Chavan instead of praising him. Mohammed Ghori sends his 10-15 boys like a gangster. They enter in the camp of Prithviraj, catch him like a dog and take him to Ghori. So means Prithviraj was a lukkha, not a warrior.🤪
— KRK (@kamaalrkhan) June 3, 2022
अक्षय कुमार पर भारी पड़े कार्तिक आर्यन
अगर ‘भूल भुलैया 2’ का बिजनेस भी देखें तो कार्तिक आर्यन की फिल्म ने 13 करोड़ रुपये की कमाई के साथ खाता खोला था। अक्षय कुमार इस मामले में कार्तिक आर्यन के भी पीछे रह गए। कार्तिक आर्यन तो बॉक्स ऑफिस के सूखे को खत्म करने में कामयाब हुए लेकिन अक्षय कुमार को फिलहाल बिजनेस के लिए स्ट्रगल करना पड़ सकता है।