सार
आने वाले वक्त में बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की टक्कर देखने को मिलने वाली है। इस बीच दोनों फिल्मों का एडवांस कलेक्शन सामने आ चुका है यहां पढ़ें किसने मारी बाजी।
Laal singh Chaddha Vs Rakshabandhan Advance Collection : आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इन दोनों फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार से आगे चल रहे हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने एडवांस बुकिंग से 2 दिन में अब तक 8 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। वहीं ‘रक्षाबंधन’ 2 दिन में सिर्फ 3 करोड़ रुपए ही कमा पाई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’ की एडवांस बुकिंग 5 अगस्त से शुरू हो गई थी। ‘लाल सिंह चड्ढा’ पहले और दूसरे दिन एडवांस बुकिंग के मामले में ‘रक्षाबंधन’ से आगे रही है। आमिर की फिल्म ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से करीब 1.50 करोड़ और अक्षय की फिल्म ने 1.34 करोड़ रुपए कमाए हैं।
दूसरे दिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने एडवांस बुकिंग से 6.50 करोड़ कमाए
दूसरे दिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने एडवांस बुकिंग से 6.50 करोड़ और ‘रक्षाबंधन’ ने 1.66 करोड़ रुपए कमाए हैं। इस हिसाब से 2 दिन में अब तक ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने एडवांस बुकिंग से 8 करोड़ और ‘रक्षाबंधन’ ने 3 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। पहले दिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ के 22 हजार टिकट्स और रक्षाबंधन के 13 हजार से ज्यादा टिकट्स बिके थे। अभी दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग के लिए 4 दिन बाकी हैं।