लातेहार : जिले के सदर थाना क्षेत्र के नावागढ़ गांव में शुक्रवार की देर रात जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर गोली चला दी. गोली लगने के फोरन बाद युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी युवक पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गया. वहीं सूचना मिलने पर शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेने के बाद छानबीन में जुटी हुई है. गोली चलाने की घटना से गांव में दहशत का माहौल है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है.
मिलि जानकारी के अनुसार बड़े भाई मनोज प्रसाद और उनके छोटे भाई दिलीप प्रसाद के बीच पिछले एक वर्ष से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार की देर रात भी दोनों भाइयों के बीच बहस हुई. विवाद के दौरान ही अचानक बड़े भाई मनोज प्रसाद ने दिलीप प्रसाद पर गोली चला दी.गोली दिलीप प्रसाद के गर्दन में लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मनोज प्रसाद घटनास्थल से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया.
गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के लोग भी वहां पहुंचने लगे. ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख मनोज पिस्टल लहराते हुए मौके से भाग गया. पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी (chandrashekhar chaudhary) ने बताया कि युवक ने जमीन विवाद में अपने भाई पर ही गोली चलाकर हत्या कर दी है.