Bihar News : रोहतास के ईंट-भट्टे पर काम करने वाले का गाना गाते वीडियो इन दिनों खूब शेयर किया जा रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं । जिसमें वो फिल्म सूर्यवंशम का गाना दिल मेरे तू दीवाना है, पागल है मैंने माना है गाना गा रहा है। लोग राकेश के इस गाने की प्रशंसा कर रहे हैं। वो खदको कुमार शानू और उदित्य नारायण का फैन बताता है। ये गाना गाने वाला राकेश रोहतास बिक्रमगंज के एएस कॉलेज से स्नातक हैं पर नौकरी नहीं मिलने पर मजदूरी का काम कर रहा है।
नटवार का रहने वाला है राकेश
राकेश एक ग्रेजुएट है जो ईंट भट्ठे पर काम करता है। काम से दौरान खाली रहने पर वो वहीं पर गाने की रियाज़ करता है। बिक्रमगंज के पास के एक ईंट भट्ठे से गुजरते समय किसी ने राकेश को गाते सुना तो फिर उसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाल दिया। लोग इस आवाज को पसंद कर रहे हैं। सैकड़ों लोगों ने इस मधुर आवाज को शेयर किया है और हजारों लोग अब तक देख चुके हैं। राकेश की मां टीचर हैं। ईंट-भट्टे पर काम करने से पहले राकेश ने गोलगप्पे की दुकान भी खोली थी। किहीं वजहों से नहीं चल पाई तो वह यहां काम करने लगा।