Lord Hanuman Gets Notice From Railways: हनुमानजी को नोटिस भेजने वाले रेलवे के सहायक अभियंता का तबादला हो गया है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे की ओर से गुरुवार देर शाम को आदेश जारी कर दिया गया।
ओम प्रकाश सिंह को मिली नई जिम्मेदारी
धनबाद रेल मंडल के सहायक अभियंता-एक आनंद कुमार पांडेय का स्थानांतरण कर उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में सहायक अभियंता कॉलोनी बनाया गया है। उनके स्थान पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में सहायक अभियंता कालोनी ओम प्रकाश सिंह को धनबाद के सहायक अभियंता प्रथम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हनुमानजी को नोटिस मामले को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया
बताया जा रहा है कि हनुमान जी को नोटिस भेजने वाले मामले में वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई ।
जमीन खाली करने का निर्देश दिया था
बता दें कि बेकारबांध स्थित हनुमान जी के मंदिर में रेलवे की ओर से नोटिस चिपका कर खाली करने का निर्देश दिया गया था। जिस खबर को हमने प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद आज रेलवे ने ट्रांसफर लिस्ट निकाला। हालांकि रेलवे की ओर से नियमित तबदाला बताया जा रहा है, जिसमे सहायक अभियंता एक के साथ साथ 4 अन्य लोगों का भी स्थान्तरण किया गया है ।
मंदिर के बाद लोगों को भी मिला नोटिस
मंदिर के पास स्थित खटीक बस्ती में रहने वाले करीब पांच दर्जन लोगों को रेलवे ने अतिक्रमण के खिलाफ नोटिस भेजा है. इस दौरान हनुमान मंदिर को भी अतिक्रमण बताया गया है. जिन लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस मिला है उनका कहना है कि वे यहां 1921 से रह रहे हैं. फल, मछली, सब्जी बेचने जैसे छोटे-मोटे कारोबार कर अपना गुजारा करते हैं. रेलवे टीम ने मोहल्ले के सभी घरों को अवैध कब्जे के रूप में खाली करने का नोटिस चस्पा किया है.
Aapki Sarkar Aapke Dwar Program: दो दिन में आए 2.37 लाख आवेदन, 1.11 लाख का निपटारा pic.twitter.com/S20HyrdSBQ
— Jharkhand Times (@JharkhandTimes1) October 14, 2022