Jharkhand Weather Alert : बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके असर से झारखंड में कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. साथ ही कुछ जगहों पर वज्रपात भी होने की संभावना है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
18 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में बनेगा निम्न दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग ने बताया है कि 18 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा, जिसके असर से कई जगहों पर बारिश होगी. मौसम केंद्र रांची के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कई जगहों पर वर्षा हुई. कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी हुई.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम केंद्र ने शुक्रवार को मौसम का पूर्वानुमान और मौसम की चेतावनी भी जारी की. 16, 17 और 18 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि राज्य में इन तीन दिनों तक कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. इस दौरान मेघ गरजेंगे और कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है.
मानसून में सामान्य से 21 फीसदी कम हुई बारिश
झारखंड में इस वर्ष मानसून के दौरान सामान्य से 21 फीसदी कम बारिश हुई है. मौसम केंद्र के मुताबिक, 1 जून से 16 सितंबर के बीच 927.9 मिलीमटर वर्षा होनी चाहिए, लेकिन अब तक सिर्फ 736.3 मिलीमीटर ही वर्षा हो पायी है.