‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता’ वाले बयान पर महेश बाबू की हुई किरकिरी ! अब जल्द होगा हिंदी डेब्यू?
सार
महेश बाबू अब हिंदी में डेब्यू करने की तैयारी में हैं। बीते दिनों जब महेश बाबू से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंदी फिल्में करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता।
Mahesh Babu Hindi Cinema Debut: साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता महेश बाबू (Mahesh Babu) ने ‘मेजर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बड़ा बयान दिया था। मीडिया से बात करते हुए अभिनेता ने कहा था कि ‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता।’ महेश बाबू के इस बयान के बाद कई सेलेब्स ने उनका सपोर्ट किया, तो कई उनके बयान के खिलाफ भी खड़े हुए। महेश बाबू ने कहा था, ‘मैं एर्रोगंट लग सकता हूं। मुझे कई हिंदी फिल्मों के ऑफर आए हैं लेकिन मुझे लगता है कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता। मैं अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता। तेलुगु सिनेमा की ओर से मुझे जो स्टारडम और प्यार मिले है उसे देखते हुए मैं किसी और इंडस्ट्री में एंटर करने के बारे में नहीं सोचता। मैंने हमेशा से ही अपनी इंडस्ट्री में रहकर ही फिल्में करने का मन बनाया है।
महेश बाबू के बयान के बाद उनके हिन्दू डेब्यू करने की खबरें सामने आई हैं। बॉलीवुड लाइफ से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि महेश बाबू हिन्दू मार्किट में एंट्री करने के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि अभिनेता जल्द ही एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म में दिखाई देंगे। बताते चलें महेश बाबू की आखिरी रिलीज ‘सरकारू वारी पाटा’ को हिंदी में डब और रिलीज नहीं किया गया था। इतना ही नहीं त्रिविक्रम के निर्देशन में बन रही अभिनेता की अपकमिंग फिल्म, जिसका टाइटल SSMB28 रखा गया है वो भी हिंदी में रिलीज नहीं होगी।
हाल ही में इस फिल्म में दिखे थे महेश बाबू
महेश बाबू की आखिरी रिलीज ‘सरकारू वारी पाटा’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं पर पाई थी। इस फिल्म से महेश बाबू के फैंस को काफी उम्मीदें थीं। फिल्म को निगेटिव रिव्यू मिले थे। परशुराम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में महेश बाबू के साथ लीड रोल में कीर्ति सुरेश को देखा गया था। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी दर्शकों के बीच जलवा बिखेरने में नाकाम रही थी।