Jharkhand News : तमाम अटकलों के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने इस बार पार्टी की महिला नेत्री महुआ माझी को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में इस बातों पर अब विराम लग गया है कि प्रेशर प़ॉलिटिक्स के तहत कांग्रेस ने एक सीट के लिए जेएमएम पर दबाव डाला था. साफ है कि इस बार भी जेएमएम ने कांग्रेस पार्टी के मांग को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया है. शनिवार को जेएमएम विधायक दल की बैठक के बाद जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस बात की पुष्टि की थी कि पार्टी हर हाल में अपना उम्मीदवार उतारेगी. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देर शाम कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली गये थे. दिल्ली में देर रात उन्होंने कांग्रेस नेता से मुलाकात की. उसके बाद यह चर्चा जोरों पर थी कि जेएमएम ने राज्यसभा के एक सीट कांग्रेस को देने का फैसला किया है. हालांकि अब जेएमएम के प्रत्याशी दिये जाने के बाद तमाम अटकलों पर विराम लग गया है.
वहीँ भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी की घोषणा हो चुकी है मगर सत्तारूढ़ महागठबंधन की तरफ से अभी भी प्रत्याशी कौन होगा इस पर सस्पेंस बरकरार है. इन सबके बीच भाजपा की ओर से घोषित प्रत्याशी आदित्य साहू मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशी आदित्य साहू 31 मई यानी मंगलवार को नामांकन करेंगे. नामांकन से पहले सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं.