सार
तेज आंधी तूफान के साथ हुई झमाझम बारिश मैहर माता के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं पर आफत बनकर आई. मैहर में मां शारदा के त्रिकूट पर्वत पर 80 से अधिक श्रद्धालु रोपवे में डेढ़ घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे. मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के साथ यह हादसा रोप वे प्रबंधन की लापरवाही से हुआ बताया जा रहा है.
Maihar Ropeway Accident : प्री-मानसून का असर उत्तर और मध्य भारत में नजर आने लगा है। मौसम बदलने के साध ही आंधी-पानी का दौर शुरू हो गया। इस दौरान सोमवार को मैहर में माता शारदा के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की जान आफत में पड़ गई। शारदा मंदिर का रोपवे बीच रास्ते में ही रुक गया और उसमें सवार श्रद्धालु हवा में झूलने लगे। मौसम बिगड़ते ही बिजली जाने से रोपवे की ट्रॉलियां बीच रास्ते में अटक गईं।
28 ट्रॉलियों में करीब 80 श्रद्धालुओं के फंसे थे। दोपहर करीब 3 बजे आंधी और बारिश होने से ट्रॉलियों का संचालन बंद हो गया। यहां कुल 32 ट्रॉलियां हैं, जिनमें से 2-2 ट्रॉली हमेशा स्टेशन पर रहती हैं, जबकि बाकी ट्रॉलियां चलती रहती हैं।