Bokaro News : अपने बच्चों के लिए मां की ममता और पिता का प्यार असीमित होता है. लेकिन बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 में एक बच्चे को उसके माता पिता ने खुले में फेंक दिया. जिसके बाद आवारा कुत्ते उस बच्चे को नोचकर आधा शरीर खा गए . स्थानीय लोगों की नजर जब इस मृत बच्चे पर पड़ी तो उन्होंने कुत्ते को भगाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
जानकारी के अनुसार, बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 बी के पास लोगों ने एक कुत्ते को देखा जो एक नवजात का शव को नोच रहा था. कुत्ता नवजात का एक पैर और एक हाथ पहले की खा चुका था जबकि बाकी शरीर को मुंह में दबाए हुए घूम रहा था. कुत्ता जैसे ही क्वार्टर वाले इलाके में पहुंचा तो लोगों की नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद लोगों ने तुरंत कुत्ते के मुंह से नवजात को निकलवाया और उसे वहां से भगाया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद बोकारो सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और जांच में जुट गई. पोस्टमार्टम के बाद नवजात के शव को दफना दिया जाएगा. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह नवजात बच्चा किसका है और उसे क्यों फेंक दिया गया.